CGFilm.in अयोध्या फि़ल्म फेस्टिवल में बाली फुल वेलकम टू बस्तर छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट रीजनल फि़ल्म अवार्ड मिला है। आकृति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के अभिनेता भुनेश साहू, अभिनेत्री अंजली फाल्गुनी ठाकुर, हेमा शुक्ला, रवि शर्मा, गोविंद हैं। फिल्म के डायरेक्टर पुनीत सोनकर है और फिल्म निर्माता अजय अग्रवाल हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग बस्तर में की गई है। बाली फुल वेलकम टू बस्तर के बारे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी अन्य फिल्मों से बिल्कुल ही हटकर है, जो निश्चित ही दर्शकों को पसंद आएगी। इस फिल्म के रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही दर्शकों के समक्ष होगी।