लॉकडाउन के मया

cgfilm.in फैमिली ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर फिल्म लॉकडाउन के मया 15 मार्च को रिलीज होने वाली है. जैसा की नाम से ही जाहिर है ये फिल्म लॉकडाउन के दौर की है, पर ऐसा नहीं है. इस फिल्म में लॉकडाउन तो है लेकिन उसमें मया भी है, यानी लॉकडाउन के दौरान मया की कहानी है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म में शानदार प्रेम त्रिकोण देखने को मिलेगा और खूबसूरत गीत भी।

निर्माता जे के देवांगन और प्रतिमा देवांगन की इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है मोहम्मद हबीब ने। फिल्म में शिवा साहू, नितिन ग्वाला और स्नेहा देवांगन का अभिनय कमाल का है और यह खूबसूरत जोड़ी फिल्म को आकर्षक बनाने में भी सफल होगी। इस फिल्म के गीतों को आप एन माही के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिन पर बड़ी संख्या में रिल्स बनाए जा रहे हैं। साथ ही इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति का शानदार चित्रण किया गया है जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI