cgfilm.in रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और पंडवानी गायन परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में युवा निर्माता-निर्देशक निखिल सुंदरानी लगातार काम कर रहे हैं। उनकी खोज में इस बार मिली हैं 9 वर्षीय पंडवानी गायिका बेबी हिना साहू, जो ग्राम जरोद (भाटापारा) की निवासी हैं। बेबी हिना साहू ने अपनी कम उम्र में ही पंडवानी गायन के साथ-साथ गुरु कबीर साहेब की जन्म कथा और भक्ति गीतों की रिकॉर्डिंग की है। इन प्रस्तुतियों का निर्माण सुंदरानी स्टूडियो द्वारा किया गया है, जिसे यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा।
गौरतलब है कि निखिल सुंदरानी पिछले छह वर्षों से छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण अंचलों में जाकर लोक कलाकारों और परंपराओं की खोज कर रहे हैं। वे तीज-त्यौहार, भक्तिन कर्मा माता, परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा, बूढ़ा देव, माँ दुर्गा सहित सैकड़ों लोकगीतों और कथाओं का यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण कर चुके हैं।
इसी श्रृंखला में उन्होंने प्रदेश की सबसे कम उम्र की पंडवानी गायिका हिना साहू को मंच दिया है।
उनकी प्रतिभा को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले समय में बेबी हिना साहू न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा का नाम रोशन करेंगी। निखिल सुंदरानी ने मीडिया से कहा कि “हिना साहू नन्हीं उम्र में ही गीत-संगीत और अभिनय की अद्भुत क्षमता रखती हैं। उनका समर्पण और कला निश्चित ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।”Anuj Sharma Archives – JoharCG