रायपुर..आरकेएम फ्रेंड्स म्यूज़िकल ग्रुप व साथियों द्वारा की स्व. रमन पंड्या प्रथम पुण्यतिथि में 29 दिसंबर को स्थानीय श्री बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर के हॉल में आयोजित संगीत संध्या में रायपुर के स्वर्गी. रमन पंड्या के परम मित्रो एवं प्रिय मित्रों द्वारा आरकेएम फ्रेंड्स म्यूज़िकल ग्रुप साथियो द्वारा स्व.रमन पंड्या को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी इस हेतु आयोजन में रमन के प्रिय गण एवं संगीत श्रोताओं को सादर आमंत्रित करती है आरकेएम फ़्रेंड्स म्यूज़िकल ग्रुप संस्था के प्रमुख आयोजनकर्ता धर्ता मो.मिन्हास मज्जू ने अपील की है कि आयोजन शाम 5 बजे से बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर के बेहतरीन हॉल में प्रारभं हो जाएगा आप सभी संगीत प्रेमिओ से गुजारिश है की कार्यकम में समय से पूर्व पहुँचे|