CGFilm.in किसी इंसान के आंतरिक खूबसूरती को खुली आँखों से नही देखा जा सकता, इसे केवल बंद आँखों से महसूस किया जा सकता है…
फिल्मों के साथ ही अब वेब सीरिज ने अपनी दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है। वेबसीरिज की सफलता से हर रोज नित नए वेब सीरिज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और वेबसीरिज रोशनी जल्द ही आपके सामने होगी। आर्यन फिल्म की पेशकश इस वेब सीरिज के डायरेक्टर विवेक दुर्ब और आर्यन तिवारी हैं। एडिटर विवेक दुबे, स्टोरी और स्क्रिप्ट आर्यन तिवारी, मेकअप संगीता सरकार है। इस वेबसीरिज में अंजली सिंह, शशिराज योगेश साहू, विवेक दुबे, राकेश तिवारी, सोनू महंत, सुनील दत्त मिश्रा और हेमू साहू दिखाई देंगे।
डायरेक्टर विवेक दुर्ब और आर्यन तिवारी का कहना है कि आर्यन फिल्म्स पिछले 4 साल से सामाजिक टेली फिल्म बना रही है। हमारे पास एक टेक्निकल टीम है जिनकी देखरेख में क्वालिटी पर लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में रोशनी नाम की वेब सीरीज का ट्रीजर हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसे आप आर्यन फि़ल्म्स यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसका पूरा वीडियो बन कर तैयार है जो कि बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा इसी कड़ी में हम लगातार काम करते जा रहे हैं तो अगर आप एक अच्छे कलाकार हैं तो हमसे जुड़ सकते हैं।