CGfilm.in अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बिजनेस मेन गुरविंदर सिंह एवं अक्षय कुमार द्वारा निर्मित एवं पिक्चर वाले प्रोडक्शन के बेनरतले बनने वाली भोजपूरी फिल्म किस्मत कनेक्शन का मुहुर्त शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज जुनवानी में विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ।
इसके साथ ही शंकराचार्य कालेज में इस फिल्म की शूटिंग भी प्रारंभ हुई जो आगामी कई दिनों तक भिलाई और दुर्ग के कई स्थानों पर इस फिल्म का फिल्मांकन किया जायेगा। मुहुर्त के दौरान फिल्म के निर्माता गुरविंदर सिंह एवं अक्षय कुमार, क्रियेटिव डायरेक्टर अभिषेक सिंह, इसके निर्देशक संजीत कुमार, छत्तीसगढी एवं भोजाूरी फिल्मोंं के प्रसिद्ध अभिनेता शमशीर सिवानी, सहायक निर्देशक सुशील श्रीवास्तव उर्फ प्रेम एवं कैमरामैन विक्रम गोसाई उपस्थित थे।
इस फिल्म के क्रियेििटव डायरेक्टर एवं छत्तीसगढी व भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक अभिषेक सिंह ने हमारे संवादादाता से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्मों के डिमांडेड हिरो आदित्य ओझा एवं भोजपूरी सिने जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री मनी भट्टाचार्य इसमें हिरोईन है। इसके अलावा इस फिल्म में भोजपूरी फिल्मों के कई प्रसिद्ध एक्टर्स इसमें अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं जिसमें भोजपुरी फिल्मों के लिजेंड एक्टर रजनीश झांजी, शमशीर सिवानी, नकुल महलवार, विवेक चंद्रा,उषा विश्वकर्मा, दिव्या नागदेवे, सुब्रत शर्मा, तेजराम साहू, अखिलेश वर्मा सहित भोजपूरी और छत्तीसगढी फिल्मों के कई जानी मानी हस्तियां इसमें अभिनय कर रहे है।
ज्ञातव्य हो कि गुरविंद सिंह इससे पहले भी भोजपूरी फिल्म पिया मिलन चौराहा के अलावा कई फिल्मोंं का निर्माण कर चुके है। फिल्म के निर्माता गुरविंदर सिंह एवं अक्षय कुमार ने बताया कि इसके राईटर संदीप कुशवाहा, संगीतकार साहिल, मेकपमैन आलेख जेना है।
फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य भोजपूरी सिने जगत के जाने माने कैमरामैन विक्रम गोसाई कर रहे है। इसके कोरियरग्राफर जीतू राजपाल है। तो मुख्य सहायक निर्देशक सुशील श्रीवास्तव उर्फ्र प्रेम, असिस्टेंट डायरेक्टर अरविंद सोनी है। फिल्म के पूरी यूनिट को संभालने का कार्य यानि प्रोडक्शन मैेनेजरअशोक गौर, प्रोडक्शन सहायक विनोद शर्मा, पंकज यादव, निशांत बाजड़ है।
फिल्म के डायरेक्टर संजीत कुमार ने इस दौरान बताया कि यह फिल्म रोमांटिंक एवं सस्पेंस तथा पारिवारिक फिल्म है। भोजपूरी में बनी और बनने वाली बाकी फिल्मों से इसकी कहानी एकदम अलग हटकर और बहुत ही मजेदार है जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी।