Sathi-Re
Sathi-Re

CGFilm – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के युवा निर्देशक अनुपम भार्गव ने अपनी आने वाली एक और फिल्म साथी रे की घोषणा की है। इस फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू मुख्य किरदार में होंगे। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्माता है आर आर नायडू जी (चेन्नई) और निर्देशक अनुपम भार्गव हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के युवा फिल्म निर्देशक अनुपम भार्गव की दो फिल्में रजनी और तीन ठन भोकवा रिटन्र्स बिल्कुल तैयार है। इंतजार है तो सिर्फ टॉकीजों के खुलने का। कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल टॉकीज बंद है। इसलिए इन फिल्मों को प्रदर्शन रूका हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होते ही ये फिल्में दर्शकों के सामने आएंगी। और अनुपम भार्गव की इन फिल्मों की कहानी भी काफी अच्छी है।

अगर हम बात करें अनुपम की रजनी की तो आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी की प्रेरणा उन्हें अपनी पत्नी नीतिका भार्गव से मिली। फिल्म सरकारी नौकरी और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे को उठाते हुए आज के युवाओं के सपनों और उनकी महत्वाकांक्षाओं जिंदगी के संघर्ष के बीच पनपी एक प्रेम कहानी है। अनुपम को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म रजनी के सभी राइट एन माही फिल्म प्रोडक्शन ने खरीद लिए हैं। दिलेश साहू के शानदार अभिनय और नई अभिनेत्री रेनू वर्मा के साथ ही इस फिल्म में रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह के साथ-साथ अमित गोस्वामी, अनिरुद्ध ताम्रकार, शैलेंद्र भट्ट, लतीश भांगे जैसे उम्दा कलाकार नजर आएंगे। संगीत मनोहर यादव का है। फिल्म के गाने शशि भट्ट ने लिखे हैं। फिल्म के लेखक निर्देशक अनुपम भार्गव हैं। वहीं अनुपम भार्गव की दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म है तीन ठन भोकवा रिटन्र्स। इस मूवी का ट्रेलर पिछले साल 5 नवम्बर को लांच हुआ। ट्रेलर को देखकर ही समझ आता है कि फिल्म अंत तक लोगों को गुदगुदाते रहेगा। वैसे तो ट्रेलर में ज्यादा कुछ खास दिखाया नहीं गया है मगर तीन मिनट के ट्रेलर आपको पूरी फिल्म देखने के लिए सिनेमा हाल तक जरुर ले जायेगा। फिल्म में डायलाग बाजी भरपूर है जो आपको दिन भर हंसाते रहेंगे.