CGFilm.in छॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक और चेहरा मिल गया है। जी हां, छॉलीवुड में सिंदूर फिल्म से अजय साहू डेब्यू करने जा रहे हैं। ये वही अजय साहू जिन्हें आप अब तक सोशियल मीडिया डिजिटल फिल्म पीआरओ के बतौर जानते ही होंगे। लेकिन अब ये फिल्म सिंदूर में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक फिल्म की शूटिंग संभवत: जनवरी 2022 में शुरू होगी। फिल्म कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर परिवारिक फिल्म होगी। फिल्म के निर्माता कृष्णा कुमार साहू और निर्देशक राजेश तिवारी हैं। सिंदूर में अजय साहू के साथ कोचई पान फेम अनीता बरेठ नजर आएंगी। वहीं फिल्म में सैकंड लीड में शशिराज योगेश साहू हैं। उनके साथ ट्विंकल साहू की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में विलेन के किरदार में अजय पटेल नजर आएंगे।