CGFilm.in | डांसिंग स्टार गौरव सिंहा 4 जुलाई की सुबह 7.00 बजे एक और धमाका करने जा रहे हैं। वे हेमा शुक्ला के साथ चनाबूट वीडियो सांग लेकर आ रहे हैं। कामना फिल्मस और एसआरके म्युजिक की यह शानदार प्रस्तुति आपको एसआरके म्यूजिक सीजी के यूट्यूब चैनल पर दिखाई देगी। गौरव सिन्हा और हेमा शुक्ला की रोमांटिक जोड़ी को सॉन्ग बेलपान मेला में लोगों ने खूब सराहा था। अब यह रोमांटिक जोड़ी एसआरके म्यूजिक सीजी चैनल पर फिर से नजर आएगी । चना बूट वीडियो सांग के सिंगर शैलेश बघेल हैं सॉन्ग के कोरियोग्राफर और डायरेक्टर चंदनदीप हैं तथा डीओपी राजू देवदास हैं। खूबसूरत गीत चना बूट के गीतकार एवं संगीतकार मो.सिराज हैं।
ज़ी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी चैनल पर “दीवाना” म्यूजिक एल्बम से एंट्री करने वाले गौरव ने अब तक छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को वीडियो म्यूजिक एल्बम के क्षेत्र में एक से एक सुपरहिट गीत दिए हैं ..जिनमें “दीवाना”, “जियरा जराये सतरंगी रे,” “मोर निंदिया” ,”अप्सरा,” “बेलपान मेला” , “प्यार- प्यार,” “बैरी नयन” , “होगेंव रे दीवाना”, आदि उल्लेखनीय हैं । गौरव सिन्हा के गानों का एक अलग ही स्टाइल है इन्होंने अब तक छत्तीसगढ़ी गीतों को बॉलीवुड के अंदाज में पेश कर लोगों का दिल जीता है। गौरव सिन्हा ने बातचीत के दौरान चना बूट गीत के विषय में बताया कि मोहम्मद सिराज जी ने यह गीत गौरव को ध्यान में रखकर ही बनाया था । उनके निधन से वे बहुत दुखी हैं और इस गीत के माध्यम से गौरव सिन्हा एवं उनकी पूरी टीम छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध संगीतकार मोहम्मद सिराज जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है । गौरव सिन्हा ने सभी दर्शकों से यह अपील करते हुए कहा है कि सभी इस गीत को अपना खूब प्यार और आशीर्वाद दें यही मोहम्मद सिराज जी के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।