CGFilm .in | छत्तीसगढ़ के जाने माने एल्बम कलाकार शशिकांत मानिकपुरी का एक और धमाके दार एल्बम सॉन्ग का टीजर आ चुका है। सोशल मीडिया में चांदनी 2 को लेके तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें छत्तीसगढ के प्रसिद्ध गायक नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास ने अपनी आवाज दी है। चांदनी 2 की शूटिंग छत्तीसगढ के शिमला मैनापट के पसंदीदा जगहों में की गई है। शशिकांत मानिकपुरी और अंजली ठाकुर साथ ही साथ गायक नितिन दुबे ने भी अभिनय किया है। शशिकांत मानिकपुरी ने बताया है कि मेरे कई एलबम सॉन्ग आ चुके हैं। रायगढ़ वाला राजा, स्कूटी पकड़ के, रायगढ़ राजा, सेल्फी नोनी जैसे एल्बम करने में जितना अच्छा सपोर्ट मिला है उसी तरह चांदनी 2 में भी लोगों का प्यार देखने को मिल रहा है।