छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन दीन दयाल ऑडिटोरियम में हुआ। यह आयोजन ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया।  इसमें प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक शामिल हुए। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने ऑर्बिट मीडिया ग्रुप की सराहना की। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सर्वप्रथम ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सीईओ ओमप्रकाश साहू ने सभी अथितियों और कलाकारों का धन्यवाद किया। साथ ही डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, नरेश पटेल , दीपक टंडन, जगजीत सिंह, लीना वर्मा, निखिल गुप्ता और फि़ल्म पी आर ओ दिलीप नामपलिवार का भी धन्यवाद किया जिनके अथक प्रयास से आयोजन सफल हुआ।

कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड संतोष जैन को दिया गया, रियल लफर हीरो अवार्ड डॉ अजय सहाय को दिया साथ ही मोहन सुंदरानी को भीष्मपितामह अवार्ड से नवाजा गया। आयोजन में मन कुरेशी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फि़ल्म डार्लिंग प्यार झुकता नही के लिए तो अनिकृति ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फि़ल्म मैं दिया तै मोर बाती के लिए ताज अपने नाम किया। कार्यक्रम में लाइव परफॉर्मेंस किया गया जिसमें ओम अग्रहरि, आकाश सोनी एंड टीम और 2 फि़ल्म का प्रोमोशन किया गया।
ऑर्बिट मीडिया ग्रुप की तरफ से छत्तीसगढ़ी एल्बम का भी सम्मान किया गया जिसमें मोल निक लगे रानी को यूट्यूब में आज तक का सबसे ज्यादा देखें जाने वाला वीडियो का अवार्ड मिला तो वही मोहिनी एल्बम ने 3 अवार्ड अपने नाम किया जिसमें मोस्ट ट्रेंडिंग , मेल एंड फीमेल सिंगर है।

डार्लिंग प्यार झुकता नही
मैं दिया तै मोर बाती

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI