CGFilm – बॉलीवुड टाउन इमर्जिंग स्टार 2020 में अमित चक्रवर्ती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दें कि मई महीने में बॉलीवुड टाउन द्वारा इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन किया गया और इसमें पूरे भारत से टॉप 5 का चयन किया गया था। इसमें से छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिभागी अमित चक्रवर्ती का चयन भी हुआ था। वहीं फाइनल के लिए एक बार पुन: ऑनलॉइन ऑडिशन लिया गया। इसमें अमित को तीसरा स्थान मिला है। अमित चक्रवर्ती पिछले 3 वर्षों से लगातार छॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय हैं और बहुत सारे एलबम और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
cgfilm,in से चर्चा करते हुए अमित चक्रवर्ती ने कहा कि उनके पास अभी दो छत्तीसगढ़ी फिल्में और दो बॉलीवुड की फिल्म है। कोरोना संक्रमण के चलते अभी लॉकडाउन है, इसलिए लॉकडाउन खत्म होते ही और स्थिति सामान्य होतेे ही संभवत: इनकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…