अभिनेता अखिलेश पांडे व आशित चटर्जी की शार्ट फिल्म द लेंस का जलवा बरकरार है। यह फिल्म अमेरिका के ग्लोबल फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में हुई शामिल हुई है। इससे पहले यह फिल्म ब्रिटेन के रातमा फिल्म फेस्टिवल में दुनिया की टॉप 3 फिल्मों में ड्रामा कैटेगरी में आई थी। इसके अलावा इस फिल्म ने पुणे के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट कांसेप्ट का अवार्ड जीता है। इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में की गई है। इस फिल्म में अभिनेता अखिलेश पांडे व आशित चटर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
आशित चटर्जी के मुताबिक, इस फिल्म का कंटेंट थोड़ा हटकर है जिससे कि फेस्टिवल्स में भी इस फिल्म को जूरी मेंबर्स के द्वारा भी काफी सराहा गया है। अभिनेता अखिलेश पांडे ने बताया कि फिल्म में आशित चटर्जी का निर्देशन बहुत शानदार था और उन्होंने बिलासपुर के कलाकारों से बहुत अच्छा काम कराया जिसके फल स्वरुप यह फिल्म पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में अखिलेश और आशित के अलावा सोनल अग्रवाल, आराध्या सिन्हा, नीलकंठ पाटकर, तिलक राज सलूजा, यश नायडू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।