CGFilm – कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम को लेकर जागरूकता लाने स्मार्ट सिनेमा कोरोना वायरस विडियो जागरूकता अभियान का आयोजन यू-ट्यूब पर किया गया था। इसमें कलाकारों से शार्ट मूवी बनाकर मंगाए गए थे। वहीं अवार्ड 2020 कार्यक्रम का उद्देश्य शार्ट मूवी से लोगों के बीच में संक्रमण बीमारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागृति लाना है। इसके साथ-साथ शार्ट फिल्म को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है। जिसे स्मार्ट सिनेमा यूट्यूब चैनल रिलीज किया गया है।
इसके विजेता मेल- आकाशगिरी गोस्वामी (शार्ट मूवी मालिक), फीमेल उर्वशी साहू शार्ट मूवी कोरोना ले रहिबे सावधान, निर्देशक संदीप भारती और बाल कलाकार- लक्ष्य देव बर्मन (शार्ट मूवी ब्रेकिंग न्यूज लाईव कोरोना थी) हैं।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…