CGFilm.in – फिल्मों में हीरो के साथ ही विलेन भी दमदार हो तो फिल्म अपनी अमिट छाप छोड़ता है। वैसे छॉलीवुड की बात करें तो पिछले साल ससुराल फिल्म से डेब्यू करने वाले अजय पटेल लगातार अपनी अदाकारी का दम दिखाते आ रहे हैं। अजय के बारे में कहा जाता है कि उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था, और वे अब खुद परदे पर नजर आने लगे हैं। अजय ससुराल के बाद एक और लव स्टोरी, काली, हुक्का पानी बंद, देवा, कुरुक्षेत्र, मि. गौटिया, तू मेरा हीरो जैसी फिल्मों में वो नजर आने वाले हैं. इनमें से कुछ फिल्में तो तैयार हैं और जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है. अजय को अलग-अलग तरह के किरदार करना पसंद आता है, वो हर तरह के रोल करने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा अजय फिटनेस का विशेष ध्यान रखते हैं. जिम और एक्सरसाइज करना बेहद पसंद है।
हम बताते हैं अजय पटेल के बारे में एक और बात जो शायद आप नहीं जानते होंगे। अजय पटेल फिल्मों में आने से पहले मेडिकल के क्षेत्र में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा सन् 2016 में उन्होंने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। इसमें वे पहले 30 प्रतिभागियों में भी शामिल हुए थे।