CGFilm.in कदीम केस | 1998 से 2008 तक छत्तीसगढ़ी एल्बम गीतों में एक नई पहचान पाने वाले हर युवा के दिल में रहने वाले अपनी पहली एल्बम हाय मोर चांदनी और अमर गाथा, सारा बांटो,में बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन दिखा कर लोगों के दिलों मे राज करने वाले सीडी कैसेट एल्बम सुपरस्टार कदीम कैस 14 साल बनवास काटने के बाद फिर एक बार सोशल मीडिया युटुब जमाने में तहलका मचाने आ रहे हैं आपको बता दें कि लगातार चार फिल्में बनाने वाले हैं जिनके लिए इन्हें कलाकारों की सहयोग की आवश्यकता है इनका कहना है कि हर छत्तीसगढ़ के शौकीन कलाकारो को यह अपने मूवी में मौका देंगे !
पहली मूवी का मीटिंग झलप जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में रखा गया था जिसमें – डायरेक्टर – कदीम केस,स्टार कास्ट डायरेक्टर – युसूफ शेख,कलाकार – परशुराम यादव प्रमोद ,किशोर बरीहा, देव चौहान,अविनाश लाडला,नवीन मालाकार,चंदन दास,शारदा यादव,पूनम बेहेरा,सुशील पटेल एवं साथी गण उपस्थित थे !
कदीम केस जी का कहना है कि यें चारों फिल्मे मैं बेहतरिन स्टोरी लेके बनाने जा रहा हू आशा और पूरा विश्वास है मुझे कि कलाकारो का साथ एवं जनता जनार्दन का प्यार और ऊपर वाले का आर्शिवाद हि सभी प्रोजेक्ट को सफल करेगी !!