CGFilm – कई छत्तीसगढ़ी गाने और एलबम के बाद अब रिंकू रज़ा आने वाली एक छत्तीसगढ़ी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। cgfilm.in से चर्चा करते हुए रिंकू रज़ा ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्में और एलबम भी किए हैं। उनका हाल ही में एक छत्तीसगढ़ी गाना आया था, “दब्बा बल्लू” जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस गाने की परिकल्पना रिंकू रज़ा ने की थी और इस गाने को किसन सेन ने आवाज दी थी। वहीं अब वे एक छत्तीसगढ़ी फिल्म “घरौंदा” करने वाले हैं, वो भी बतौर हीरो। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक राजा खान है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। अभी फिल्म को लेकर हाल ही में रायपुर में एक वर्कशॉप आयोजित किया गया था, जिसमें cgfilm.in से चर्चा करते हुए रिंकू रज़ा ने फिल्मों के बारे में कई बातें शेयर की हैं…
आप भी सुनिए…