मनोज राजपूत

CGfilm.in छत्तीसगढ़ फिल्म गांव के जीरो शहर म हीरो कल यानी 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ के 34 से ज्यादा सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म के नायक मनोज राजपूत हैं। पिछले दिनों दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म युवाओं को प्रेरणा देने वाली फिल्म है

जो दुर्ग के धमधा विकासखंड के खजरी गांव के निवासी मनोज राजपूत के जीवन के संघर्ष की कहानी है जो एक गरीब परिवार से शहर आकर छोटा मोटा काम करते हुए किस प्रकार पहले एक बिल्डर्स के साथ ही बडे बिजनेस मैन बनते है और उसके बाद वे छॉलीवुड के हीरो बनते हैं।

मनोज ने आगे कहा अब मैंने छॉलीवुड में कदम रखा है मैं छॉलीवुड को नई उंचाईयों तक काम के जरिये लेकर जाना चाहता हूं। उन्होंने आगे बताया कि मैं गांव गांव जा रहा हूं, और बच्चों व युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा हूं कि आप अपने आपको गांव में रहकर जीरो मत समझो आप वास्तव में हीरो हो और आप सब कुछकर सकते हैं। बस आपका कंफिडेंस होना चाहिए और आपका एक विजन होना चाहिए।

मनोज राजपूत

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जहां मुझे सबसे अधिक आनंद एक्शन का सीन करने में आया वहीं मुझे इस फिल्म में डांस करना सबसे कठिन लगा लेकिन फिर भी मैं प्रतिदिन तीन तीन, चार चार घंटा प्रेक्टिस करता था तब जाकर मैं फिल्म के गानों का सफलतापूर्वक शूटिंग कर पाया।

एक और सवाल की छॉलीवुड के बाद क्या राजनीति में भी कदम रखेंगे का जवाब देते हुए श्री राजपूत ने कहा कि केवल राजनीति में जाकर ही समाजसेवा नही किया जा सकता है, बिना राजनीति के भी लोगों की सेवा और लोकहित में काम किया जा सकता है, बस आपकी सोच सेवाभावी हो।

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI