CGFilm – तोर मया के मारे, मितान 420, तीजा के लुगरा, लैला टिपटॉप छैला अँगूठा छाप, मोहि डारे, तोला ले जाहूं उढरिया, अजब जिनगी गजब जिनगी, दबंग देहाती, दगाबाज, बाप बड़े न भैय्या सबले बड़े रुपैय्या, बंधना, राधे अंगूठा छाप, मंदराजी, ससुराल और बेनाम बादशाह जैसे कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके अभिनेता करण खान की नई फिल्म कुरूक्षेत्र की शूटिंग शुरू होने वाली है। अभी फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में भी लॉकडाउन है, इसलिए छत्तीसगढ़ में स्थिति सामान्य होते ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
वैसे आपको बता दें कि साईं कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म कुरुक्षेत्र के निर्माता निर्देशक हावय उदय कृष्ण हैं। अभिनेता करण खान ने स्क्रिप्ट रीडिंग करने के बाद जबरदस्त कहानी अऊ जोरदार स्क्रीन प्ले के लिए उदय कृष्ण को बधाई भी दी है। इसके साथ ही करण खान के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी हर फिल्म की कहानी पर विशेष ध्यान देते हैं। ताकि उन्हें कुछ नया चैलेंजिग रोल मिल सके, जिससे दर्शकों को फिल्म में कुछ नयापन देखने को मिले।
Kurukshetra Feeling of Bond
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है।