अमित प्रधान की छत्तीसगढ़ी फिल्म राम बनाही जोड़ी और गौरीशंकर दास के मया के घरौंदा में लीड रोल कर चुके एक्टर जयेश कामवरपू ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अपना लुक चेंज कर दिया है। जी हां, अगर आप जयेश को लंबे बाल वाले एक्टर के रूप में पहचानते हैं, तो शायद आपको उनका नया लुक थोड़ा अटपटा लग सकता है। लेकिन उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट और डिमांड के लिए ये लुक बदलना पड़ा है। तो तैयार रहिए अपने इस चहेते एक्टर का एक नए अंदाज और नए लुक में स्वागत के लिए…
आपको बता दें कि जयेश आज छॉलीवुड के लिए कोई नया नाम नहीं है। जयेश ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अलावा कई हिन्दी और तेलुगु फिल्में भी की हैं। वे पिछले महीने ही में नेटफिक्स पर रिलीज हुई मूवी चमन बहार में दिखाई दिए हैं। चमन बहार में अपने रोल के बारे में चर्चा करते हुए जयेश बताते हैं कि इस मूवी में उनका रोल हालांकि काफी छोटा है, लेकिन फिर भी इसमें काम करके बहुत अच्छा लगा है। इसकी कहानी एक आम आदमी की कहानी है। इसमें आम आदमी के संघर्ष की दास्तान साफ दिखाई देती है। इसकी शूटिंग रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर के आसपास हुई है। इससे पहले जयेश ने हिन्दी फिल्म न्यूटन में भी काम किया है। इसमें उनका रोल काफी बेहतरीन रहा है। फिलहाल नए प्रोजेक्ट को लेकर जयेश का कहना है कि अभी तो लॉकडाउन का समय है, लेकिन वे उम्मीद करते हैं छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्थितियां सामान्य हो और वे अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करें।