CGFilm.in एक्शन स्टार दिलेश साहू की बेहतरीन फिल्मों में से एक लव दीवाना 28 नवंबर से आपको यू-ट्यूब चैनल पर दिखाई देगी। इस फिल्म को रिलीज हुए 2 साल पूरे हो गए हैं। रिलीज होते ही इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। खासकर दिलेश साहू के एक्शन रोल को देखकर काफी रोमांचित हुए थे।
वहीं दिलेश साहू की 3 सितंबर को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार-2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में दिलेश रोमांटिक किरदार में नजर आए थे। मोर जोड़ीदार-2 कई मायनों में बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। फिल्म का हर किरदार दमदार है। खासकर, दिलेश और मुस्कान की जोड़ी को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। छत्तीसगढ़ी फिल्म के दर्शकों को मोर जोड़ीदार-2 जरूर पसंद आएगी। क्योंकि फिल्म का निर्देशन बहुत ही अच्छा है। हर सीन पर निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी ने बहुत मेहनत की है। एक्शन स्टार से रोमांटिक हीरो के किरदार में दिलेश बखूबी जमे हैं। और मुस्कान साहू अपनी अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों को खींचने में अवश्य सफल होगी। वहीं फिल्म में रियाज खान का रोल भले ही कुछ कम रहा हो, लेकिन दमदार है। उनकी एंट्री फिल्म को एक बार फिर जोरदार तरीके से आगे बढ़ाती है। फिल्म के बाकी कलाकारों पवन गुप्ता, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, उपासना वैष्णव ने भी अपने- अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। बतौर कॉमेडियन संतोष निषाद ने भी दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।