CGFilm – छालीवुड के चॉकलेटी एलबम स्टार गौरव सिन्हा का नया रोमांटिक सॉन्ग बैरी – नयन का टीजर आज रिलीज हो गया। टीजर रिलीज होते ही इस खूबसूरत गीत को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यूट्यूब के जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी चैनल पर पर इसके पूर्व गौरव सिन्हा तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री हेमा शुक्ला का धमाकेदार एल्बम बेलपान मेला इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में खूब धूम मचा रहा है। दर्शकों द्वारा गौरव सिन्हा एवं हेमा शुक्ला की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। यह बताना लाज़मी होगा कि बैरी नैयन के डायरेक्टर सुनील सागर, गौरव सिन्हा और हेमा शुक्ला को लेकर सुपरहिट छत्तीसगढ़ी एल्बम प्यार-प्यार बना चुके हैं यह सॉन्ग जी म्यूजिक के छत्तीसगढ़ी चैनल पर रिलीज हो चुका है। सागर जी ने बताया कि अतिशीघ्र वह प्यार प्यार – 2 लेकर आने वाले हैं। जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी चैनल पर 12 मार्च को रिलीज होने वाले सॉन्ग बैरी नयन के सिंगर ऋषिराज पांडे एवं श्रद्धा मंडल हैं, जिन्होंने अपनी सुमधुर आवाज से इस गाने को सजाया है। इसके गीतकर गोविंद विश्वकर्मा, म्यूजिक मो.सिराज आर्टिस्ट प्वाइंट रायपुर, डीओपी मयंक कौशिक, कोरियोग्राफर वीनू क्रॉक्स, एडिटर दरस विश्वकर्मा हैं तथा मेकअप संगीता सरकार का है। 12 मार्च को मॉर्निंग में 7:00 बजे रिलीज होने वाले इस सॉन्ग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।