Khichadi

रायपुर। CGFilm.in स्थनीय ए.टी.डिजिटल स्टूडियो भैरवनगर, संतोषी नगर में आज ए.टी.सिनेमा यू ट्यूब चैनल के लांचिग अवसर पर हिन्दी वेबसीरीज खिचड़ी हो गई जिन्दगी का पोस्टर लांच, फिल्मी हस्तियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया ।

ए टी म्यूजिकवर्ल्ड के डायरेक्टर एवं फिल्म निर्माता एवं एक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया यू-ट्यूब चैनल एटी सिनेमा में वेबसीरीज, हिन्दी सिनेमा, हिन्दी गानों का प्रसारण किया जाएगा। आने वाले समय में मध्य भारत में एटी सिनेमा उभर के आएगा।इसी कड़ी में हमारी पहली आगामी हिन्दी वेब-सीरीज खिचड़ी हो गई जिन्दगी जल्द रिलीज होगी,आज विधिवत रूप से सीरीज का पोस्टर, ट्रेलर एवं चैनल लांच किया गया।

निर्देषक-संतोष सोनू ने बताया कि बालीवुड में स्ट्रगल करने वाले कलाकारों की कहानी है खिचड़ी हो गई जिन्दगी यह वेब-सीरीज पांच एपीसोड का होगा, जिसका प्रसारण हर शुक्रवार को होगा। इस वेब-सीरीज में पूरी तरिके से छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने काम किया है।

निर्माता-अजय त्रिपाठी
निर्देशक-संतोष सोनू
कैमरामेन-संजू तांडी
एडिटर-पारसरजक

कलाकार-नितिन ग्वाला, राशि पाण्डेय, संदीप त्रिपाठी, प्रताप जंघेल, अंशुल अवस्थी, रौशनी पाण्डेय, लोकेश पटेल।