CGFilm.in आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म जवानी जिंदाबाद में एक नई एक्ट्रेस का पदार्पण होने जा रहा है। ये एक्ट्रेस वैसे तो साउथ की दो फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन छॉलीवुड में ये उनकी पहली फिल्म होगी। ये एक्ट्रेस है सारू दुबे।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि सारू दुबे सिंगर है। इसके साथ ही वे फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में भी एक्टिव रहती है। उनकी स्कूल-कॉलेज की शिक्षा प्रयागराज में हुई। वे स्कूल-कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार हिस्सा लेती रही है। पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद सारू छत्तीसगढ़ आ गई और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में गायन का कोर्स किया। साथ ही यहां दुर्ग कॉलेज से हिन्दी में एम.ए. किया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जवानी जिंदाबाद’ का मुहूर्त पिछले दिनों लोकायान सभागार में हुआ। इस अवसर पर सतीश जैन, संतोष जैन एवं मनोज वर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए डायरेक्टर गंगा सागर पंडा ने कहा कि मेरी पिछली फिल्म ‘वैदेही’ को जिस तरह लोगों ने सराहा उससे प्रेरित होकर अब दूसरी फिल्म ‘जवानी जिंदाबाद’ शुरु करने जा रहा हूं। यह मनोरंजक मसाला फिल्म है। इसकी शूटिंग 1 दिसंबर से शुरु होगी।
‘जवानी जिंदाबाद’ की मेकिंग राधेश्याम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता राधेश्याम चौधरी करने जा रहे हैं। ‘मिल गइली चंदनिया’, ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ एवं ‘नवा बिहान’ जैसी फि़ल्मों में अपने अभिनय का जलवा देिखा चुके आकाश सोनी तथा लक्षित झांझी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हीरोइन का किरदार ज्योत्सना ताम्रकार एवं सुमन पटनायक निभाने जा रही हैं।
अन्य प्रमुख कलाकार
पूरन किरी, संजय महानन्द, पुष्पेंद्र सिंह, अंजली सिंह चौहान, सुमेधा जी, हर्षवर्धन, लवनीत सिन्हा, सागर पंडा, सरिता व्दिवेदी, दीपक आचार्य मनीष कंकरवाल श्रुति सिंह एवं रेशमा जैन हैं। फिल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से रायगढ़ में शुरु होने जा रही है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI