CGFilm – वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म बेनाम बादशाह शुक्रवार, 28 फरवरी को रायपुर के प्रभात टॉकीज में प्रदर्शित होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म अपने रिलीज के समय रायपुर के किसी थियेटर में प्रदर्शित नहीं हुई थी, लेकिन अब ये 28 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है।
इस फिल्म का प्रीमियर राजनांदगांव में हुआ था। जहां दर्शकों की काफी भीड़ फिल्म देखने उमड़ी थी। इसके साथ ही फिल्म के हीरो करण खान खुद दर्शकों से मिलकर उनसे फिल्म के बारे में चर्चा करते रहे। इसके अलावा ये फिल्म 14 फरवरी को चंद्रा (भिलाई), श्रीकृष्णा (राजनांदगांव), चित्रा (कोरबा), सिनेवुड मल्टीप्लेक्स (कोरबा), मां भुवनेश्वरी (कवर्धा), सिनेवल्र्ड मल्टीप्लेक्स (कांकेर), मुकुंद मल्टीप्लेक्स (चांपा) और पीहू (खरसिया) में प्रदर्शित हुई थी। जहां दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखने उमड़ी थी।
21 फरवरी को यह फिल्म बलौदाबाजार, तिल्दा, कसडोल, सारंगढ़, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, रायगढ़, पेंड्रा रोड, जांजगीर और अकलतरा में प्रदर्शित हुई थी।
28 फरवरी को यह फिल्म प्रभात रायपुर के साथ ही सत्यम बिलासपुर, देवश्री धमतरी, गैलेक्सी राजिम, सिटी सिनेमा बागबाहरा, आईमैक्स सूरजपुर और रामा मेट्रो शिबरीनारायण में प्रदर्शित होगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बेनाम बादशाह रायपुर में प्रदर्शन के साथ ही एक नया रिकार्ड बनाएगी।
बीए फस्ट ईयर और बीए सेकेण्ड ईयर जैसी सुपरहिट देने वाले निर्देशक प्रणव झा की इस फिल्म के सह निर्माता गौरव पंचोली, पिंटू मोबाईल, अमित जैन (ईरा फिल्म्स) हैं। फिल्म में गीत विष्णु कोठारी, हर्ष कुमार बिंदु, संगीतकार श्याम हाजरा, तरूण गढ़पावले का है और गानों को स्वर दिया है सुनील सोनी, नमानि दत्ता, अनुपमा मिश्रा ने। और फिल्म के हीरो हैं छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार करण खान और अभिनेत्री मुस्कान साहू।