Sasural - Chhattisgarhi Film
Sasural - Chhattisgarhi Film

Chhattisgarhi Film “Sasural” Producer Sagar Kesharwani Talking Upcoming Cgfilm Sasural

CGFilm – ‘ससुराल’ के निर्माता सागर केशरवानीजी की यह फिल्म अगले साल 3 जनवरी को रिलीज होन वाली है। वैसे इस फिल्म की कहानी और गाने के दर्शक अभी से ही दीवाने हो चले हैं और इंतजार है तो बस इस फिल्म के रिलीज होने का। वैसे कहानी और पात्रों की बात करें तो कहानी जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह फिल्म ससुराल के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी। और पूरे रिश्तों का सार पेश करने वाली फिल्म साबित होने वाली है।

वैसे आपको बता दें कि ससुराल फिल्म के रिलीज होने से पहले निर्माता सागर केशरवानीजी को एक और बड़ी जिम्मेदारी आम जनता ने दी है। अभी हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में वे जांजगीर-चांपा जिले के शिबरीनारायण से पार्षद भी बने हैं। इसके लिए उन्हें Cgfilm.in की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

Chhattisgarhi Movie Sasural ससुराल Film Producer Sagar Kesarwani Interview Sasural

फिल्म ससुराल के विषय में बातचीत करते हुए सागर केशरवानीजी ने कहा कि यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी शादी-ब्याह के रीति-रिवाजों को बड़े ही सुंदर ढंग से फिल्माया गया है।

वैसे आपको बता दें कि ससुराल फिल्म 3 जनवरी, 2020 को छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। रिलीज के पहले ही इस फिल्म को दर्शकों ने सुपरहिट तक कह दिया है। क्योंकि फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी कि दर्शक सिनेमाघरों की खिंचे चले आएंगे।

फिल्म के निर्माता सागर केशरवानी, मदनलाल कहरा, निर्देशक प्रभाष, सह-निर्देशक भूपेन्द्र चंदनिया, छायांकन लक्ष्मण यादव, पटकथा, गीतकार दिलीप कौशिक, संगीत सुनील सोनी, कोरियोग्राफर चंदन दीप, विलास राउत, संपादन दरश विश्वकर्मा है। फिल्म कामना फिल्म्स बिलासपुर के बैनर तले बनी है।

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें करण खान, टीकम सिंह ठाकुर, सोनाली सहारे, प्रगति राव, मनीषा वर्मा, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, मोहन चौहान, ललित उपाध्याय, गायत्री निषाद, संतोष निषाद जैसे कलाकार इस फिल्म में आपको दिखाई देंगे।