Sasural - Gyatri Nishad
Sasural - Gyatri Nishad

CGFilm – कामना फिल्मस के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म ससुराल में चरित्र अभिनेत्री गायत्री निषाद, ससुराल फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। गायत्री निषाद जी ने इस फिल्म में सुपरस्टार करण खान की मां का अभिनय किया है, और पिता की भूमिका प्रदीप  शर्मा जी ने किया है, यह गायत्री की फर्स्ट डेब्यू फिल्म है, इस फिल्म के माध्यम से गायत्री छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं, उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, पहली फिल्म में सुपरस्टार करण खान के साथ काम करके वह बहुत खुशी का अनुभव महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म काफी अच्छी बनी है फिल्म में काम करके उनको बहुत खुशी हुई, इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के काफी बड़े नाम जुड़े हुए हैं जिनसे उन्हें सीखने को भी काफी मिला, उन्हें उम्मीद है छत्तीसगढ़ी जनता को करण खान के साथ मां बेटे की जोड़ी पसंद आएगी।

कामना फिल्मस के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म ससुराल

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…