cgfilm.in रायपुर। छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और लोक संगीत को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से ST छत्तीसगढ़ी यूट्यूब चैनल का शुभारंभ होटल श्री जी इन, रिंग रोड, भाटागांव, रायपुर में किया गया। इस चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक कला, परंपरागत संगीत और नई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।
चैनल लॉन्च के अवसर पर एक नया रोमांटिक छत्तीसगढ़ी गीत भी रिलीज़ किया गया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा। इस गीत में रवि साहू और आरवी साहू ने मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय किया है। गीत का निर्देशन पुष्कर साहू ने किया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा और संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।
गीत को अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है अनुराग शर्मा और कंचन जोशी ने, जो छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय और सुरीली गायिका जोड़ी मानी जाती हैं। गीत के भावपूर्ण बोल वेद प्रकाश नागरची द्वारा लिखे गए हैं, जबकि संगीत अमित प्रधान ने तैयार किया है, जिसने गीत को और भी आकर्षक बना दिया है।
स्टोरी स्क्रिप्ट पुष्कर साहू, कॉन्सेप्ट और कोरियोग्राफी सतीश साहू, डीओपी एडिटिंग पुष्कर साहू, मेकअप शिवम ठाकुर, कॉस्टयूम शीतल दास साहू ।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ST छत्तीसगढ़ी यूट्यूब चैनल आने वाले समय में लगातार नए-नए गीत, वीडियो और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा, जिससे छत्तीसगढ़ी कलाकारों को रोजगार और पहचान दोनों मिलेगी। चैनल का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना भी है।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन कंपनी के प्रोडक्शन हेड विपुल शर्मा के नेतृत्व म किया गया, जिनके प्रयासों से यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI
