एम. ए. प्रीवियस

cgfilm.in निर्माता राज वर्मा एवं लेखक व निर्देशक प्रणव झा की सुपरहिट जोड़ी की ‘एम. ए. प्रीवियस’ लेकर 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। ‘एम.ए. प्रीवियस’ का निर्माण अरण्य सिनेमा के बैनर तले हुआ है। ‘एम.ए. प्रीवियस’ में दो हीरो दीपक साहू एवं राज वर्मा नज़र आएंगे। हीरोइनें हिरनमई दास एवं आराधना साहू हैं। इस फ़िल्म के पांच गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। गानों के व्यूज लाखों में पहुंच चुके हैं।

कलाकार
अभिनय– दीपक साहू, राज वर्मा, हिरनमई दास, आराधना साहू, राजेश बागमारे, अंजलि चौहान, लक्ष्मी झा, संजू साहू, धर्मेंद्र चौबे, संगीता निषाद, राजू कोल्हाटकर, शमशीर शिवानी, मोहित जोशी, दादू साहू, मंदिरा नायक एवं पप्पू चंद्राकर, संगीत- सुनील सोनी, गीतों पर स्वर- सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद एवं कंचन जोशी, कोरियोग्राफी- चंदन दीप, संजू तांडी एवं नंदू (ओडिशा), डीओपी- राज ठाकुर, एडिटर- श्रेष्ठ वर्मा, लाइन प्रोड्यूसर- देवेंद्र यादव, एसोसिएट डायरेक्टर- तुषार सिंह, गोविंदा यादव एवं प्राची राजपूत, स्टोरी असिस्टेंट- युवराज साहू, मेकअप- कांता नायक, ड्रेस मेन- जीवन निषाद, प्रोडक्शन मैनेजर- धनराज साहू।