मया दे दे मयारू-2
मया दे दे मयारू-2

cgfilm.in रायपुर। प्रोड्यूसर अलक राय की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मया दे दे मयारू-2 का मुहूर्त आज हटकेश्वर महादेव मंदिर रायपुरा में गरिमामय सामरोह में हुआ। इस फ़िल्म को निर्देशक व्दय प्रेम चंद्राकर एवं भूपेंद्र साहू की जोड़ी निर्देशित करने जा रही है। प्रोड्यूसर अलक राय ने बताया कि पूजा अर्चना के साथ कलाकारों एवं टेक्नीशियनों की मौजूदगी में पूजा पाठ के साथ विधि विधान से मुहूर्त हुआ। इस अवसर पर निर्देशक व्दय प्रेम चन्द्राकर व भूपेन्द्र साहू, डीओ पी दिलीप राय, कलाकार मन कुरैशी, लक्षित झांझी, दीक्षा जायसवाल, इशिका यादव, पद्मश्री ममता चन्द्राकर एवं पूरवी चन्द्राकर उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। चर्चित फिल्म निर्माता अलक राय की आगामी फिल्म ‘मया दे दे मयारू-2’ का हाल ही में भव्य मुहूर्त संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कलाकार, तकनीकी टीम और स्थानीय फिल्म प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

‘मया दे दे मयारू-2’ दरअसल उसी सफल फिल्म का सीक्वल है जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। पहली फिल्म की सफलता के बाद से ही दर्शकों के बीच इसके दूसरे भाग को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। अब मुहूर्त की आधिकारिक घोषणा के साथ इस फिल्म ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है।

मुहूर्त कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अलक राय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ी संस्कृति और समाज की आत्मा को बड़े परदे पर दिखाना ही हमारी फिल्मों का उद्देश्य है। ‘मया दे दे मयारू-2’ दर्शकों को भावनाओं, रिश्तों और मनोरंजन का सुंदर संगम प्रस्तुत करेगी।”

फिल्म के कलाकारों में युवा और अनुभवी दोनों तरह के चेहरे नजर आएंगे। यह भी बताया गया कि फिल्म की कहानी परिवार और समाज के मूल्यों पर आधारित है, लेकिन इसमें आधुनिक सोच और रोमांच का भी स्पर्श रहेगा। यही वजह है कि दर्शक इससे और भी गहराई से जुड़ पाएंगे।

फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग खूबसूरत स्थलों पर की जाएगी ताकि स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को बड़े परदे पर वास्तविक रूप में प्रस्तुत किया जा सके। तकनीकी पक्ष पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा की गुणवत्ता को एक नए स्तर तक ले जाए।

मनोरंजन विशेषज्ञ मानते हैं कि ‘मया दे दे मयारू-2’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी बल्कि यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाने में मदद कर सकती है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म हंसी, भावनाओं और परिवार के साथ बिताए जाने वाले सुनहरे पलों की यादें ताजा कराएगी।

कुल मिलाकर, अलक राय की यह नई पहल छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में नई दिशा और उत्साह का प्रतीक बनकर सामने आई है। अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म की रिलीज़ का, जो आने वाले महीनों में एक बड़े सिनेमाई उत्सव का रूप ले सकती है।Anuj Sharma Archives – JoharCG