cgfilm.in आकृति फिल्म हाउस ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में एक नया अध्याय जोड़ते हुए अपनी आगामी फिल्म मासूम की औपचारिक घोषणा कर दी है। लेखक-निर्देशक सागर पंडा के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा की पहली सस्पेंस थ्रिलर क्राइम फिल्म होगी, जो दर्शकों को रहस्य और रोमांच की एक नई दुनिया में ले जाएगी।
फिल्म का भव्य टाइटल लॉन्च और प्रेस वार्ता कार्यक्रम 23 अगस्त को निजी भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म से दिग्गज निर्देशकों, कलाकारों और मीडिया जगत की हस्तियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सागर पंडा ने बताया, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति, समाज और मानवीय भावनाओं को एक बिल्कुल नई दृष्टि से प्रस्तुत करेगी।
फिल्म के निर्माता दीपक जैसवाल और सह-निर्माता धीरज पटेल हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट भी कापी दमदार है, जिसमें नायक की भूमिका में सुपरस्टार राज वर्मा और नायिका के रूप में रीतिका यादव नजर आएंगी। बाल कलाकार की महत्वपूर्ण भूमिका समृद्धि पंडा निभाएंगी। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद, क्रांति दीक्षित, गुंजन अग्रवाल, दिव्या नागदेव, जीत शर्मा, पूरन किरी, तरुण बघेल, हर्षवर्धन, अंशुल चौबे, और कीर्ति प्रकाश जायसवाल जैसे मंझे हुए कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगे। फिल्म की तकनीकी टीम में क्रिएटिव निर्देशक आदि कश्यप, डीओपी अनुराग निर्मलकर और संगीत निर्देशक विवेक शर्मा शामिल हैं।