CGfilm.in फिल्म के टीजर को दर्शकों का मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद
छॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर डॉ पुनीत सोनकर द्वारा निर्देशित एवं लिलेश्वर सिन्हा द्वारा लिखित एवं निर्मित तथा अभिनीत छत्तीसगढी फिल्म जय शीतला मई्या आगामी 5 सितंबर को पूरे प्रदेश में रिलीज होने जा रही है। इसकी सहनिर्माता मीनाक्षी पांडे है। इस फिल्म का टीजर गत 5 अगस्त को जारी हो चुका है जिसका दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस संबंध में
फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता लिलेश्वर सिन्हा ने बताया कि आज की पीढी माता शीतला के महिमा से पूरी तरह से वाकिफ नही है। माता के बारे में कई युवाओं से जब पूछा तो वे बता नही पा रहे थे, तभी मैंने सोचा कि माता शीतला की महिमा अपरंपार है, उनकी जानकारी युवाओं को देना आवश्यक है। नई पीढ़ी को मइया की महिमा से अवगत कराना ही इस फिल्म निर्माण का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होनें आगे बताया कि फिल्म जगत में अभी तक यह अनटच्ड स्टोरी रही है। ऐसे विषय पर फिल्म बनाकर मुझे बहुत खुशी है। मेरा मानना है कि लोग कहीं भी रहे अपने कुल देवता को नही छोड़े, छत्तीसगढवासी जहां भी रहे वहां शीतला माता का पूजा पाठ करे, माता अपनी भक्तों पर हमेशा कृपा करती रहती है। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले छत्तीसगढ में तीन धार्मिक फिल्म बन चुकी है जिसमें पहली धार्मिक फिल्म छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्म के प्रसिद्ध निर्देशक संतोष जैन जय बमलेश्वरी मैया फिल्म बनाये थे जिसमें पहली बार हिरो के रूप में रजनीश झांजी ने डेब्यू किया था
और इसी फिल्म से छॉत्तीसगढी फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर प्रणव झा ने अपना फिल्मी सफर की शुरूआत की थी और शमशीर सिवानी सहित कई छॉलीवुड की हस्तियों ने इसमें महती भूमिका निभाई थी। उसके बाद जय महामाया और फिर भक्त माता कर्मा गत दो वर्ष पूर्व प्रदर्शित हुई थी। ये यहां की चौथी धार्मिक फिल्म है। फिल्म के निर्देशक डॉ पुनीत सोनकर ने बताया कि इस फिल्म से छॉलीवुड में लिलेश्वर सिन्हा हिरो के रूप में डेब्यू कर रही है, इस फिल्म की नायिका कई सुपरहीट छत्तीसगढी फिल्मों की सुपर स्टार सोनाली सहारे एवं संध्या मानिकपुरी है। जहीं इसमें नारद की भूमिका छॉलीवुड के सुपर कमेडियन शैलेष साव ने बेहतरीन तरीके से निभाया है।

वहीं फिल्म में प्रदीप शर्मा, घनश्याम वर्मा, कुशाग्र सोलंकी, तेजराम साहू, ऑडियंस को हंसाते गुदगुदाते दिखाई देंगे। वही खलनायक के रोल में जानूसाहू, शीतला माता के रोल में स्वीटी साहू, जागेश्वरी मेश्राम, उर्वशी साहू भी दमदार रोल में दिखाई देंगी। नायक के मां की भूमिका में प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना अनुराधा दुबे एवं पिता की भूमिका संजय मैथिल ने निभाया है। इसके साथ ही बाल कलाकार के रूप में पिहू नायरा भी इसमें नजर आयेगी। फिल्म के गीत एवं संवाद घनश्याम ठाकुर है जो 5 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित हो चुके है। फिल्म को संगीत से सजाया है छॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार सूरज महानंद ने किया है। वहीं सभी गानों को अपना स्वर दिया है
छॉलीवुड के सभी सुप्रसिद्ध सिंगर्स जसगीत सम्राट दुकालू यादव, दिलीप षडंगी, छाया चंद्राकर,अलका चंद्राकर, अनुराग शर्मा एवं चंपा निषाद ने।