मोर महादेव

cgfilm.in हमेशा से अलग विषय पर फिल्म निर्माण करने वाले निर्माता श्रवण कुमार राठौर ने इस बार भगवान भोलेनाथ से जुड़ी कथा को अपना सब्जेक्ट बनाया है। उनकी फिल्म मोर महादेव 25 जुलाई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि हम फिल्म के माध्यम से दर्शकों को और भोलेनाथ के भक्तों को एक संदेश देना चाहते हैं कि सही विधि और सही जानकारी से किए गए कार्य का फल अवश्य प्राप्त होता है।

श्रवण कुमार राठौर ने कहा कि मोर महादेव फिल्म के निर्माण में उन्हें 1 वर्ष का समय लगा इस फिल्म के माध्यम से संपूर्ण 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा और उनसे जुड़ी रोचक बातें भी जानने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर महादेव की मुख्य भूमिका में प्रकाश अवस्थी, नैनी तिवारी, श्रवण कुमार राठौर, डॉ अजय सहाय, संतोष जैन और योगेश अग्रवाल समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने अभिनय किया है। देवाधिदेव महादेव पर आधारित यह छत्तीसगढ़ की पहली धार्मिक फिल्म

के दर्शन होंगे। शिव भक्तों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI