जित्तू के दुल्हनिया

cgfilm.in जित्तू के दुल्हनिया 25 जुलाई 2025 को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के स्टार कास्ट शालिनी विश्वकर्मा और जीतू दुलरवा के साथ जीतू शालिनी,पूप्पू चन्द्राकार,संजय महानंद,जीत शर्मा, धमेन्द्र चौबे, श्रुतिपाण्डे, आकांक्षा, बंजारे, मोहन, सुनिल, भूमी साहू, अर्जन परमार हैं। इस फिल्म में काम किए हुए सभी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के जनता से अपील की हैं कि फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर 25 जुलाई 2025 से जरूर देखे और अपना आशीर्वाद प्रदान करें !
इस फिल्म का पहला गाना – रायपुर के गोल बाजार_ यूट्यूब चैनल Mayura Music पर रिलीज हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,बहुत जल्द यह गाना मिलियन क्लब में शामिल होने को तैयार है,जिसे दुर्गेश साहू और कंचन जोशी जी ने अपनी मधुर स्वर से गाया है ।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI