झन जाबे परदेस

कोरबा में हुआ छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन जाबे परदेस’ का विशेष प्रमोशन कार्यक्रममहापौर संजू देवी राजपूत ने कलाकारों संग देखी फिल्म

cgfilm.in मजदूरों के पलायन और उनकी पीड़ा पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन जाबे परदेस’ 21 मार्च को रिलीज हुई है । इस फिल्म का विशेष प्रमोशन कार्यक्रम निहारिका टॉकीज कोरबा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका निगम की महापौर संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, चंद्रलोक सिंह, अजय चंद्रा, ज्योति वर्मा, दीपक यादव, प्रमोद सोनू राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता और कलाकारों से मुलाकात कर फिल्म की कहानी और इसके निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लीं।
‘झन जाबे परदेस’ छत्तीसगढ़ी समाज में मजदूरों के पलायन की वास्तविकता को दर्शाती है। यह फिल्म उन गरीब मजदूरों की कहानी को प्रस्तुत करती है,

जो अपने गांव-घर छोड़कर रोजगार की तलाश में परदेस जाते हैं और वहां संघर्षों का सामना करते हैं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म के निर्देशक, निर्माता और कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी कई रोचक बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रमोशन किया जा रहा है और इसे पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाने की योजना है।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI