यादव जी के मधु जी'

cgfilm.in मज़ेदार छत्तीसगढ़ी फिल्म यादव जी के मधु जी 28 फरवरी, शुक्रवार को  छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के सभी गाने एवं ट्रेलर सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सुनील, वैष्णवी जैन, रोहित वैष्णव समेत अन्य आर्टिस्ट दिखाई देंगे। गीतों को स्वर दिया है

अनुपमा मिश्रा और ऋषभ सिंह ठाकुर ने। गीत लिखे हैं आदिल खान और आदित्य चक्रवर्ती, जबकि म्यूजिक आदित्य चक्रवर्ती और बैकग्राउंड स्कोर  आदित्य चक्रवर्ती का है। डीओपी आदिल खान, कैमरामैन  देवेंद्र साहू, वीएफएक्स  और एडिटर संतू सिदार, कॉस्ट्यूम  शिवाली सैनी।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI