आरू साहू

cgfilm.in राजिम कुंभ कल्प के पांचवें दिन छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मंच पर लोकप्रिय लोक गायिका ओजस्वी (आरु) साहू ने अपनी सुमधुर आवाज में जबरदस्त छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी। राम सिया राम सिया राम सिया राम जय जय राम … गाने से शानदार एंट्री लेकर को पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके बाद नॉन स्टॉप मनमोहक गीतों से नन्हीं सी बालिका ने सबका दिल जीत लिया। मंच पर वो मैया धुक-धुक महू ल नचाई दे …, मेरे प्रभु श्री राम का लाल निशान लहराएगा, मेरे भारत का बच्चा बच्चा एक जय श्री राम… तरी-हरी नाना मोर सुवा ना ..सुवा बोलत हे न .. मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे … राउत नाचा … चना चोर गरम राजा…जैसे गीतों से मंच में धूम मचा दिया।

दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों श्रद्धालु भी गीतों को सुन जमकर थिरके। मंच में प्रदेश भर से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने भी शानदार रंगारंग कार्यक्रम से देश एवं प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित किया। इसी प्रकार दूसरे सांस्कृतिक मंच पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। धनेश्वर मानस मंडली द्वारा रामायण पर व्याख्यान दिया गया। कबीरधाम कवर्धा से आई पंथी नृत्य पार्टी ने बाबा घासीदास चरित्र पर शानदार प्रस्तुति दी। इसी मंच पर आरंग गोविंदा से आए कलाकारों ने सुवा नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्यांगनाओं ने मोर पंख से श्रृंगार कर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।

बिरेझर से आए नव जागृती मंडली की गिरिजा देवी ने मां शारदे की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मानस की चौपाइयों की व्याख्या से समापन किया। उन्होंने शबरी द्वारा राम को खिलाए झूठे बेर प्रसंग का वर्णन किया। भजन संध्या में श्वेता तिवारी ने एक से एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसे दर्शको ने खूब सराहा। तोला दुर्गा कहो कि मां काली…., डोरी सांस के….., शिव मेरा मंदिर… भजन ने दर्शकों का मन मोह लिया।

नन्हीं बालिका आश्विका शर्मा ने सुंदर भाव-भंगिमा के साथ कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया। संदीप बेनर्जी सुगम संगीत की धुन में दर्शक खो गए। घनश्याम ठाकुर कर्मा नृत्य, दिप्ती बांधे की टीम ने पंथी नृत्य की बहुत जबरदस्त प्रस्तुति दी। इस मंच पर प्रकाश अनंत, मनोज आडिल, सतीश साहू की टीम ने लोक कला मंच से छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति को सुवा कर्मा ददरिया, सरगुजा, आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI