cgfilm.in निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव और निर्देशक मनोज वर्मा की छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म सुकवा आगामी 10 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। रविवार को इस फिल्म के कलाकारों और निर्माता निर्देशकों का मीट अप कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और टेक्नीशियन शामिल हुए। सभी ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में निर्देशक मनोज वर्मा ने फिल्म की कहानी के मिलने से लेकर उसकी शूटिंग और एडिटिंग तक के सफर को सभी से साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया की जैसा सोचा जा रहा है कि सुकवा हॉरर फिल्म होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह फिल्म कॉमेडी से लबरेज है और मेरा दावा है की जो भी फिल्म देखकर निकलेगा उसे भूत प्रेत से प्यार हो जाएगा।
फिल्म “सुकवा” के निर्देशक मनोज वर्मा ने हाल ही में फिल्म की रिलीज के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे एक अद्वितीय अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि सुकवा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संदेश है, जो समाज के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास करती है। फिल्म का हर दृश्य दर्शकों के दिलों को छूने और विचारों को जगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
मनोज वर्मा ने यह भी कहा कि सुकवा को बनाने के पीछे उनका उद्देश्य था कि यह फिल्म दर्शकों को सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक दृष्टिकोण से सोचने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने फिल्म के कलाकारों और पूरी टीम की मेहनत को सराहा और कहा कि सुकवा देखने के बाद दर्शक अपने विचारों में बदलाव महसूस करेंगे और समाज की वास्तविकता से रूबरू होंगे।
वर्मा का मानना है कि सुकवा ने समाज की उन कहानियों को उजागर किया है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन प्रदान करती है, बल्कि यह एक गहरी सोच और जागरूकता भी उत्पन्न करती है, जो समाज में बदलाव ला सकती है।
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI