cgfilm.in अमलेश नागेश स्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हंडा’ 5 जुलाई को रिलीज होगी। हंडा का निर्माण एन. माही फिल्म्स के प्रोडक्शन के बैनर तले तले हुआ है। फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू हैं। उल्लेखनीय है कि अमलेश नागेश न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ी सिनेमा बल्कि यू ट्यूब की दुनिया के भी छत्तीसगढ़ से पहले सुपर स्टार रहे हैं। वे हंडा से पहले वे एन. माही की ही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गुईयां’ कर चुके हैं। ‘हंडा’ के अन्य प्रमुख कलाकार अमृता कुशवाहा, अनिल सिन्हा, पप्पू चंद्राकर एवं विनायक अग्रवाल हैं।