cgfilm.in भोजपूरी फिल्मों के जाने माने सुप्रसिद्ध निर्देशक अनुपम कुमार ने अपनी अगली फिल्म गन सिटी का टाईटल पोस्टर लांच किया है जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे है क्योंकि यह पोस्टर काफी लाजवाब और बहुत ही बेहतरीन है। पोस्टर को देखने पर दिखाई देता है कि पोस्टर में तीन लोगों को दर्शाया गया है, जिसमें चश्मे में लुक और पीछे घूम कर खडे हैं और एक नाबालिक लडका गन लेकर काफी आक्रोशित नजर आ रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि हरिनीथा फिल्म्स के बेनर तले बन रही इस फिल्म के प्रि प्रोडकशन का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश के मनोरम दृश्यों वाले स्थानों में शूटिंग प्रारंभ होगी। अनुपम कुमार ने आगे बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से एक एकशन फिल्म है
इसके अलावा एक सफल फिल्म के लिए जो भी फिल्मी मसाला आवश्यक होता है वह सभी चीजें भी इस फिल्म में होगी जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आयेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म के लेखक अंकित पटेल है। तो संगीतकार एस कुमार, डीओपी अमिताभ चन्द्रा, एडिटर दिलीप प्रसाद है।