cgfilm.in भोजपूरी फिल्म इण्डस्ट्रीज के सुप्रसिद्ध निर्माता निलाभ तिवारी एवं सुपर डायरेक्टर इंश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनने वाली भोजपूरी फिल्म ‘चटोरी बहू’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपूर के पास स्थत बदलापुर शहर में बडे ही जोर शोर से चल रही है।
फिल्म के निर्माता निलाभ तिवारी एवं संदीप सिंह ने बताया कि इस फिल्म के प्रमुख हिरो जहां भोजपूरी इण्डस्ट्रीज के सुपर स्टार जय यादव है वहीं उनके अपोजिट में ‘चटोरी बहू’ की भूमिका स्मृति सिन्हा निभा रही है। वहीं इसमें किरण यादव भी एक अलग ही महत्वपूर्ण भूमिका कर रही है।
फिल्म के निर्देशक इंश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि जैसा कि इस फिल्म का चटपटा नाम है वैसे ही दर्शकों के लिए एक चटपटी और लिक से हटकर एक अलग ही पूर्ण रूप से मनोरंजक फिल्म साबित होगी। यह फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आयेगी। प्रोडयूसर निलाभ तिवारी एवं निर्देशकबंटी शेख ने आगे बताया कि इस फिल्म की शूटिंग बेहद ही खुशनुमा माहौल में हो रही है, और सभी कलाकार व टेकनीशियन पूरे एन्जवाय के साथ शूटिंग कर रहे है।
इन्होनें आगे बताया कि परिवार में अक्सर ही चटना बच्चे और चटोरी बेटी व बहू के किस्से सुनते रहते हैं, इसी से प्रेरित यह एक ‘चटोरी बहू’ पर आधारित एक मजेदार मनोरंजक फिल्म है जिसको दर्शक बार बार देखना पसंद करेंगे। इस फिल्म का निर्माण बेहद ही भव्यता के साथ बारीकियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी एवं डीओपी डी के शर्मा है।