CGfilm.in रायपुर। एन माही प्रोडक्शन के निर्माता मोहित साहू ने अपनी फिल्म चंदा मामा का सोमवार को ग्राम रवेली में मोहित साहू ने अपने भांजे का पैर धोकर विधि विधान से मुहूर्त किया। इस फिल्म में छालीवुड अभिनेता दिलेश साहू के साथ दिया वर्मा और अंजलि ठाकुर भी नजर आएंगी।
उल्लेखनीय हैं कि मोहित साहू ने छत्तीसगढ़ फिल्म गुईयां की सफलता के बाद अपनी एक और फिल्म चंदा मामा की घोषणा की थी जिसमें दिया वर्मा और अंजलि ठाकुर को अभिनेत्री के रुप में पहले ही चुन लिया था और कुछ दिनों पूर्व छालीवुड अभिनेता दिलेश साहू को चुना। दया और अंजली पहली बार छॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी।
मोहित ने बताया कि दिया वर्मा जो कि एल्बम में धूम मचाने के बाद इस फि़ल्म में अभिनय करेंगी, वहीं चर्चित फाल्गुनी अंजलि ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फि़ल्म के लिए निर्देशक अभिषेक सिंह होंगे वहीं प्रोजेक्ट डिजाइन रजत सिंह राजपूत सम्हालेंगे।
कैमरा मनमोहन तिवारी, सहायक निर्देशक हिमांशु, प्रेम भाई, राजन, अरविन्द, होंगे ! म्यूजिक तोषान्त कुमार एवं मोनिका वर्मा का होगा प्रोडक्शन हेड बसंत, गुड्डू, मेकअप और हेयर विलास राउत, सहायक मेकअप कृष्णा कोसरे व लाइट की जिम्मेदारी उमाशंकर के हाथों में होगी। फ़िल्म में अनिरुद्ध ताम्रकार विशेष भूमिका में होंगे|
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI