गैंग्स ऑफ रायपुर

CGfilm.in हिन्दी-छत्तीसगढ़ी में बनेगी ये फिल्म
लोकायन भवन में हाल ही में ट्राइबल वॉरियर प्रोडक्शन एवं के.एस.के. वक्र्स के बैनर तले हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ रायपुर’ की मेकिंग की घोषणा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने फिल्म डायरेक्टर सतीश जैन, विशेष अतिथि प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय तथा

वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे थे। फिल्म के निर्माता साजिद खान एवं निर्देशक के. शिव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि गैंग्स ऑफ रायपुर एक काल्पनिक क्राईम ड्रामा है, जो कि नशे के कारोबार पर केन्द्रित है। फिल्म की शूटिंग 15 फरवरी के आसपास  शुरु होगी। फिल्म में भरपूर ड्रामा, एक्शन, इमोशंस, कॉमेडी और रोमान्स होगा। टीम मेम्बर्स में विनोद कुमार कैमरामेन (चेन्नई) हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI