cgfilm.in एन.वी. एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति तही बनबे मोर दुल्हनियाँ फिल्म 19 जनवरी 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का फस्र्ट लुक सामने आया है। यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक ड्रामा, रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है। फिल्म का टेक्निकल काम मुंबई और छत्तीसगढ़ की टीम ने मिल कर किया है।
इसलिए इस फिल्म का आउटकम बहुत ही सिनेमैटिक और टेक्निकली साउंड बन कर उभरा है। यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। साथ ही एक नया अनुभव भी देगा। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक नीरा वर्मा हैं।
ये फिल्म के कलाकार अनिकृति चौहान, एक्शन हीरो दिलेश साहू , जीत शर्मा, अनिल शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंग,उपासना वैष्णव , हेमा शुक्ला , अंशुल अवस्थी, अंकितराज सिंगदेव, संगीता निषाद, संतोष निषाद, पूजा देवांगन, सारन्या पांडे, शौर्य जोशी हैं।
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI