CGfilm.in शुक्रवार 8 दिसंबर को रिलीज हुई अमलेश नागेश और हेमा शुक्ला की फिल्म गुईयां को पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इससे उत्साहित प्रोड्यूसर मोहित साहू ने आज ही घोषणा कर दी कि ‘गुईयां’ का पार्ट-2 यानी सिक्वल बनेगा। सिक्वल की कहानी में अमलेश नागेश के साथ ही दूसरे बड़े चेहरे के रूप में दिलेश साहू नजर आएंगे। माना यही जा रहा है कि ‘पार्ट-2’ में भी हेमा शुक्ला होंगी। दूसरी नायिका को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
आपको बता दें कि एन माही फिल्म्स के बैनर तले एवं मनीष मानिकपुरी के निर्देशन में बनी अमलेश नागेश की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुंईया देखने दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में भारी दर्शक उमड़ रहे हैं। फिल्म के अच्छे गीत संगीत, फिल्मांकन और जबरदस्त एक्शन को दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद खूब सराहा। यह फिल्म जहां एक्शन और रोमांस व कॉमेडी से भरपूर है, वहीं इसकी कहानी सस्पेंस व बेहद ही रोचक है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।
इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी की भी तारीफ प्रीमियर शो में फिल्म देखने के बाद जहां फिल्म से जुडे सभी लोग कर रहे हैं, वही दर्शक भी इस फिल्म के निर्देशक की सराहना कर रहे हैं।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI