cgfilm.in बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन ने हाल ही में 22 सितंबर को अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म की अधिकांश हिस्सों की शूटिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई थी। फिल्म  नक्सल प्रभावित इलाके में इलेक्शन कराने जैसे विषय पर बनाई गई है। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, रघुवीर यादव,संजय मिश्रा, अंजली पाटिल जैसे कलाकार हैं। फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी समेत सभी कलाकारों की एक्टिंग की काफी तारीफ  हुई थी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर जयेश कामवरपू भी नजर आए थे। हालांकि उनका रोल काफी छोटा रहा, पर जैसा कि जयेश बताते हैं फिल्म में उनके रोल के हिसाब से 40 दिन तक रोज उनका मुंडन होता था।


आपको बता दें कि जयेश ने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। वे अभिनय के क्षेत्र में लगातार आगे बढऩे की आकांक्षा रखते हैं। जयेश का एक्टिंग के प्रति मेरा रुझान बचपन से ही था। बहुत छोटी सी उम्र में ही वे क्लीयर थे कि वे फिल्मों के लिए ही बना हैं। जयेश बताते हैं कि 2007 में जब मैंने फिल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट में ज्वाइन किया था, तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था। उस समय छोटे कैमरे से शूटिंग किया जाता था। उसके बाद मैंने हैदराबाद में करीब 100 से 150 फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट बतौर काम करने के बाद राना दग्गुबाटी के साथ प्रापर कैमरे फेस करने का मौका मिला, राना दग्गुबाटी, जिन्होंने बाहुबली-2 में विलेन का किरदार निभाया है।

बहुत छोटा सा रोल था मेरा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ काम किया। उसके बाद मेरा फिल्म लाइन में सफर शुरू हुआ।जयेश बतौर एक्टर राम बनाही जोड़ी में मैं एक लवर व्बॉय था। उसके जब मैं साउथ की फिल्म करने गया तो वहां थोड़ा हेल्थी लड़के का रोल मिला। फिर उसके बाद हिन्दी फिल्म किया न्यूटन, जिसके लिए मुझमें बहुत परिवर्तन किया गया। न्यूटन फिल्म की कहानी एक दिन की थी, 40 दिन की शूटिंग थी, लेकिन न्यूटन की शूटिंग के दौरान तो 40 दिनों तक रोज मेरा मुंडन होता था। वेट बढ़ाया था। मुझे कहा गया है कि आप फिल्म में इसी गेटअप में रहेंगे, कुछ अलग दिखेंगे। 

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI