cgfilm.in कवर्धा । वीरा डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले एवं विकास चन्द्रवंशी के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढ की पहली टाईम लूप साइंस फिक्शन छत्तीसगढी फिल्म लूप लपाटा लाटा फांदा का मुहुर्त महामाया मंदिर प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से किया गया।
स फिल्म का मुहुर्त मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता एवं साहित्यकार अखिलेख मिश्रा एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि युवा नेता तथा फिल्म निर्माता चोवा कुमार साहू व अध्यक्ष क्लब डॉ. संतोष कुमार साहू ने किया। इस फिल्म के निर्देशक एवं लेखक विकास चंद्रवंशी और निर्माता प्रदीप दास मानिकपुरी व अमित राजपूत है।
फिल्म के डायरेक्टर विकास चंद्रवंशी ने बताया कि इस फिल्म के नायक छॉलीवुड के चाकलेटी हिरो भूनेश साहू और हिरोइन सान्या कंबोज, तनु प्रधान है।इसके अलावा इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अमित राजपूत, महावीर सिंह चौहान, प्रतिभा चौहान, कबीर मानिकपुरी,मायरा यदु,
नेहा गुप्ता, रवि मानिकपुरी, रमन चतुर्वेदी, शारदा मानिकपुरी, विजेता मिश्रा, श्वेता, मनीषा साहू, रिंकू पटेल, सपना खरे,सपना खरे, गौरव जायसवाल, मितेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र यादव, राज मानिकपुरी, डॉ. विजय कुमार साहू, युवराज देवदास, देवदास मानिकपुरी,राजेन्द्र चंद्रवंशी, जय बंजारे,सालिक यादव, सनील चंद्रवंशी, हर्ष मानिकपुरी, सुरेश लहरे है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI