CGfilm.in मुंबई : भारत के लीडिंग लाइफस्टाइल-संबंधी फ्रेश फ्रूट्स एवं वेजिटेबल्स ब्रांड ‘प्लक’ ने जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ अपनी शानदार साझेदारी का ऐलान कियाहै। यह साझेदारी न सिर्फ ‘प्लक’ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि इसके जरिए करीना कपूर खान भी इस कंपनी में हिस्सेदारी कर रही हैं, जहां वो फ्रूट एवं वेजिटेबल इंडस्ट्री में बतौर इन्वेस्टर एवं ब्रांड एंबेसडर अपनी जगह बनाएंगी।
मुंबई स्थित ‘प्लक’ में प्रोडक्ट्स की बेमिसाल रेंज है, जिनमें रोजमर्रा की जरूरी चीजों, एग्जॉटिक्स, हाइड्रोपोनिक्स और कट्स एवं मिक्सेस समेत 15 से ज्यादा कैटेगरीज़ में 400 आइटम्स शामिल हैं। अलग-अलग तरह की सामग्री के साथ इस कैटलॉग में डू-इट-योरसेल्फ (स्वयं बनाई जाने वालीं) मील किट्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें कंपनी की ही प्रमाणित फूड टेक सुविधाओं में तैयार किया गया है। ग्राहकों को ओज़ोन-वॉश्ड फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के साथ ‘प्लक’ फ्रूट्स एवं वेजिटेबल्स के स्पेस में कुछ नया करने में सबसे आगे है।
एक्स्पोनेंशिया वेंचर्स द्वारा शुरुआती निवेश हासिल करने वाला ‘प्लक’ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में अपनी गहरी पैठ बना चुका है और आने वाले कुछ महीनों में इसके विस्तार की भी योजना है। ‘प्लक’ ने लीडिंग मार्केट प्लेसेस पर भी अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज कराई है और अब इसके प्रोडक्ट्स ‘प्लक’ के एंड्रॉइड एवं आईओएस ऐप और एमेज़ॉन, स्विग्गी, डंज़ो एवं रिलायंस सिग्नेचर स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
पिछली तिमाही में इस ब्रांड ने सीधे ग्राहकों तक (डी2सी) एवं मार्केटप्लेस �
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI