CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म किरण कान्स फिल्म फेस्टिवल के नॉमिनेशन में पहुंची है। यह पहला अवसर है जब किसी से छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म ने कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल के नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले इस फीचर फिल्म ने 18 अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में जीते हैं एवं अब तक 29 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है। यह पहली ऐसी छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म है जिसे की इतने अवार्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिले हैं।


निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश पांडे के अनुसार, इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस फिल्म ने स्वीडन, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, यूएई, साउथ कोरिया, एवं भारत के विभिन्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीते हैं एवं ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है।
इस फिल्म को बनाने में इरा फिल्म्स अमित जैन का बहुत बड़ा योगदान है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा हंै इसमें संगीत व गायन सुनील सोनी ने किया है एवं गीतकार चंद्रप्रकाश है। कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा, कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे, घनश्याम प्रोडक्शन मैनेजर अभिषेक गौतम व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI