CGFilm.in संस्कृति विभाग एवं लोकधारा सांस्कृतिक संस्था, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय शिल्प संस्कृति मंड़ई 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पांरपरिक लोक कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन तथा सतत् विकास हेतु पहले दिन मड़ई, गौरा-गौरी बिहाव, जैतखाम, वेशभूषा, श्रृंगार आभूषण, रैचूली झुला का प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही श्रीमती शांति बाई चेलक द्वारा लोकगाथा पंडवानी, श्रीमती रेखा जलक्षेत्री द्वारा भरथरी, श्री भोलाराम द्वारा नाचा गम्मत और शिवभोला नाच पार्टी ठाकुरटोला की प्रस्तुति हुई ।
दूसरे दिन जसगीत, लोकगीत, करमा, ददरिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार तीसरे दिन बारामासी सांस्कृतिक लोक कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने किया। कलाकारों ने इस दौरान संचालक श्री आचार्य का आत्मीय स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट की। संचालक श्री आचार्य ने आमंत्रित अतिथियों और कलाकारों को शॉल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।